PM Narendra Modi Speech In The Royal University Of Bhutan: पीएम मोदी इस समय अपने दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह भूटान की राजधानी थिंपु स्थित द रॉयल यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों पर बात की और कहा कि दोनों देश साथ कई क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Speech In The Royal University Of Bhutan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पड़ोसी देश भूटान पहुंचे. अपने दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी रविवार सुबह द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान गए, जहां पर उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि भूटान भारत का पड़ोसी देश है और यह हमारा सौभाग्य है कि दोनों देश साथ में आगे बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि भारत भूटान के साथ ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में साथ काम कर रहा है और सबसे बड़ी ऊर्जा यहां के लोग हैं.
दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी थिंपू स्थित द रॉयल यूनविर्सिटी में छात्रों से मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भूटान आने वाल हर कोई यहां कि प्राकृतिक सुंदरता से उतना ही प्रभावित होता है जितना कि यहां के लोगों की गर्मजोशी और सादगी से होता है.
PM Narendra Modi at Royal University of Bhutan, in Thimpu: Anyone visiting Bhutan is struck as much by its natural beauty as by the warmth and simplicity of its people pic.twitter.com/Xz9qsmE5XP
— ANI (@ANI) August 18, 2019
पीएम ने आगे कहा कि यह स्वाभाविक है कि भूटान और भारत के लोग एक-दूसरे के साथ बहुत अपनेपन के भाव को महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ हमारे भूगोलिक तौर पर ही नहीं है बल्कि हमारे इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं ने यहां के लोगों और दोनों राष्ट्रों के बीच अनोखे और गहरा संबंध बना लिया है.
PM Narendra Modi in Thimpu: It is natural that the people of Bhutan and India experience great attachment to each other, as we are close not just due to our geography. Our history, culture and spiritual traditions have created unique and deep bonds between our peoples and nations pic.twitter.com/MSKn0WfJp9
— ANI (@ANI) August 18, 2019
भारत में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना, आयुष्मान भारत का घर है. यह योजना 500 मिलियन भारतीयों को अच्छे स्वास्थ्य का आश्वासन देती है. भारत में दुनिया की सबसे सस्ती डेटा कनेक्टिविटी है, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को सशक्त बना रही है.
PM Modi in Thimpu,Bhutan: India is home to world’s largest healthcare scheme, Ayushman Bharat, which offers health assurance to 500 million Indians. India has among the cheapest data connectivity in the world, which is directly and indirectly empowering millions pic.twitter.com/Aa8ZNe7oNM
— ANI (@ANI) August 18, 2019
पीएम मोदी ने अपनी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस में जो कुछ लिखा है, वह भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित है. किताब में विशेष रूप से सकारात्मकता का महत्व, भय पर काबू पाने और एकता में रहने, वर्तमान समय के साथ हों या फिर प्रकृति मां के साथ हों. ये सब चीजेंभगवान बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित हैं.
PM Modi in Thimpu,Bhutan: Much of what I wrote in my book 'Exam Warriors' is influenced by teachings of Lord Buddha, especially the importance of positivity, overcoming fear and living in oneness, be it with the present moment or with mother nature pic.twitter.com/0WXF4pi4Xp
— ANI (@ANI) August 18, 2019
आगे पीएम मोदी ने कहा कि भूटान ने सद्भाव, एकजुटता और करुणा की भावना को समझा है और इसकी शुरुआत यहां के बच्चों से होती है. बच्चों ने जिस तरह लाइन में खड़े होकर कल मेरा स्वागत किया वह बहुत अच्छा लगा. मैं हमेशा इन बच्चों की मुस्कुराहट को याद रखूंगा.
PM Narendra Modi in Thimpu: Bhutan has understood the spirit of harmony, togetherness and compassion. This very spirit radiated from the adorable children who lined the streets to welcome me yesterday. I will always remember their smiles pic.twitter.com/3BFnkXMWAk
— ANI (@ANI) August 18, 2019