पीएम मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, पूछा- “रूस-यूक्रेन में क्या चल रहा”

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग को लगभग एक साल होने को है, जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टेलीफोन पर बात हुई है. उनकी यह बातचीत इस मायने में ख़ास हो गई है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को इस महीने […]

Advertisement
पीएम मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, पूछा- “रूस-यूक्रेन में क्या चल रहा”

Aanchal Pandey

  • December 16, 2022 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग को लगभग एक साल होने को है, जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टेलीफोन पर बात हुई है. उनकी यह बातचीत इस मायने में ख़ास हो गई है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को इस महीने रूस का दौरा करना था, लेकिन ये दौरा नहीं हो सका. ऐसे में, पीएम मोदी के रूस नहीं जाने को लेकर वैश्विक स्तर पर कई तरह के कयास तक लगाए जाने लगे थे.
पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत पर क्रेमलिन की ओर से भी जानकारी दी गई है, क्रेमलिन के मुताबिक, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से सवाल किया कि रूस-यूक्रेन में क्या चल रहा है, इतना ही नहीं इस बातचीत में पीएम मोदी में रूस और यूक्रेन के युद्ध का भी ज़िक्र किया.

शहर की बत्ती गुल

खारकीव के मेयर इहोर तेरेकोव ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ के ज़रिए बताया कि इस हमले के बाद शहर की बिजली गुल हो गई है. इतना ही नहीं खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह साइनीहुबोव ने कहा कि शहर के अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर रूस ने ताबड़तोड़ तीन हमले किए हैं. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी काइरिलो तिमोशेन्को ने क्रीवीय रिह में एक आवासीय इमारत पर हुए रूसी हमले की जानकारी दी है.

उन्होंने टेलीग्राम के ज़रिए बताया कि मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है. सभी आपात कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है. कीव के मयेर विताली क्लित्सचेस्को ने उत्तर-पूर्वी देसनियांस्की और पश्चिमी होलोसिविस्की जिले में धमाका होने की बात बताई है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से बम रोधी शिविरों में शरण लेने की अपील भी की.

 

तवांग तो सिर्फ बहाना है, चीन का मकसद इन पांच क्षेत्रों पर कब्जा जमाना है… जानिए क्या है ड्रैगन की 5 फिंगर पॉलिसी?

संसदीय कमेटी ने Delhi Airport पर भीड़ को लेकर कंपनी को लगाई कड़ी फटकार, अगले महीने तक हालात सुधरने के आसार

Advertisement