लंदनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल से ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम के जरिए विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीयों के सवालों का खुलकर जवाब दिया. एक शख्स ने जब पीएम से उनकी सेहत का राज पूछा तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि वह एक-दो किलो गालियां रोज खाते हैं. इसके बाद हॉल में हंसी के ठहाके गूंज उठे. सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे.
दरअसल उस शख्स का सवाल था, ‘आपकी जैसी ऊर्जा पाकर हम भी देश हित के लिए काम करना चाहते हैं तो हमें यह बताएं कि यह ऊर्जा आपको कैसे मिलती है.’ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘इसके कई जवाब हो सकते हैं. एक जवाब अगर मुझे हंसी-खुशी की शाम के रूप में देना है तो मैं ये कह सकता हूं कि मैं पिछले दो दशक से डेली 1 KG-2KG गालियां खाता हूं.’ पीएम के इतना कहते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. पीएम मोदी भी खूब खिलखिला के हंस पड़े. लोग वहां मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.
बताते चलें कि करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कठुआ गैंगरेप-हत्या मामले से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक कई गंभीर सवालों का जवाब दिया. पीएम ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि आलोचनाएं लोकतंत्र की खूबसूरती होती हैं. विरोधियों पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आज वह जहां पहुंचे हैं, उसके पीछे आलोचक ही हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे किताब पढ़कर गरीबी सीखनी नहीं पड़ी. मैंने गरीबी टीवी पर देखकर नहीं सीखी. मैं इससे जद्दोजहद करके यहां तक आया हूं.’ पीएम ने बुधवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से उनके बकिंघम पैलेस में मुलाकात की. पीएम ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत की.
लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी बोले, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से कहा- अपनी लाशें ले जाओ
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…