नई दिल्ली: यूक्रेन के खिलाफ बीते ढाई सालों से जारी जंग को रोकने के लिए रूस तैयार हो गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे जंग में समझौते के लिए तैयार हैं. वे इसे लेकर यूक्रेन से बातचीत को भी तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन ने कहा है कि भारत, चीन या ब्राजील कोई भी देश हमारे बीच मध्यस्थता कर सकते हैं.
रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEZ) में बातचीत के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि साल 2022 में जब दोनों देशों के बीत जंग शुरू हुई थी, उस वक्त तुर्किये ने समझौता कराने की कोशिश की थी. हालांकि, वे शर्तें कभी लागू नहीं हुईं. जिसके बाद अब नए सिरे से बातचीत को शुरू करने के लिए पिछली कोशिश को हम आधार बना सकते हैं.
बता दें कि पुतिन ने मध्यस्थता के लिए जिन देश का नाम लिया है, उनमें भारत के पास जंग रूकवानों की सबसे ज्यादा काबलियत है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन महीने में यूक्रेन और रूस दोनों देशों की यात्रा कर चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी के घनिष्ठ संबंध हैं. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध रूकवाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अगर पीएम मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवा देते हैं तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया जा सकता है.
पुतिन का किम जोंग को खास तोहफा, 24 सफेद घोड़े, यूक्रेन युद्ध से जुड़ा बड़ा राज!
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…