नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त भारत आए हुए हैं। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अब उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्द ही श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत की सहायता से आगे बढ़ता रहेगा। हम अपने पड़ोसी देश को लगातार समर्थन देते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 साल पहले हमारे देश ने एक बड़े आर्थिक संकट का सामना किया था, उस वक्त भारत ने हमारी बहुत ज्यादा मदद की थी.
वहीं, श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति बनने के बाद आपने (दिसानायके) अपनी विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का सृजन हुआ और हमारी साझेदारी और ज्यादा मजबूत हो गई।
बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली पहुंचने के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रपति दिसानायके ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इसके अलावा वो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत के राजकीय दौरे पर हैं।
भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों मंत्रियों से भारत और श्रीलंका आर्थिक के सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चा की।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…