नई दिल्ली। पीएम मोदी आज शाम जापान के दौरे पर जाएंगे। जहां पर वो पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शिंजो आबे की पत्नी अक्की आबे से भी शिष्टाचार भेंट कर और शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। बता दें कि बीते 8 जुलाई को एक छोटी जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने इस एक दिवसीय जापान दौरे में पीएम फुमियो किशिदा समेत अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जापान में अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ अलग से वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आबे के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद 27 सितंबर की शाम को जापान से भारत रवाना होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जापान जाएंगे और पूर्व पीएम आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जापान हमारा एक मित्र राष्ट्र और एक महत्वपूर्ण भागीदार है।
गौरतलब है कि कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 8 जुलाई को नारा शहर में चुनाव प्रचार करते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि पूर्व जापानी पीएम ने एक खुले और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया था। इसके साथ उन्होंने क्वाड के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई थी। क्वाड समूह में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका सदस्य हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…