नई दिल्ली : जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजन जापान में हो रहा है. जी-7 का भारत सदस्य नहीं है उसके बावजूद जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के विशेष आमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 19 मई से जापान के दौरे पर रहेंगे. जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जापान के हिरोशिमा होगा. भारतीय पीएम का ये दौरा इसलिए […]
नई दिल्ली : जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजन जापान में हो रहा है. जी-7 का भारत सदस्य नहीं है उसके बावजूद जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के विशेष आमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 19 मई से जापान के दौरे पर रहेंगे. जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जापान के हिरोशिमा होगा. भारतीय पीएम का ये दौरा इसलिए भी जरुरी है कि क्योंकि इस साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत भी उन देशों में शामिल है जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि पर दस्तखत नहीं किए है.
भारत के लिए जी-7 में शामिल होना बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे भारत को जी-20 में फायदा मिलेगा. जी-20 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा और इसका थीम है ‘ वसुधैव कुटुंबकम’. पीएम मोदी जब अपनी बात जी-7 मे रखेंगे तो पृथ्वी को बचाना की बात करेंगे और विश्व में शांति रहे. भारत शुरु से युद्ध के खिलाफ रहा है और हमेशा दूसरे देशों की मदद करता आया है. मौजूदा समय में पानी की भी बड़ी समस्या हो रही है. स्वच्छ पानी की भी बात पीएम मोदी जी-7 शिखर में कर सकते है.
भारत शुरु से युद्ध के खिलाफ रहा है हमेशा शांति की बात करता है. रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध को एक साल से अधिक हो गया है. भारत ने कई बार युद्ध बातचीत के माध्यम से रोकने की कोशिश की. वहीं अन्य देश यूक्रेन का समर्थन कर रहे है और गोला बारुद भी मुहैया करा रहे है. भारत का सिद्धांत रहा है किसी भी देश पर पहले हमला नहीं करता है. अगर कोई देश भारत पर हमला कर देता है तो फिर मुहंतोड़ जवाब देता है. भारत का मानना है कि युद्ध विनाश की ओर ले जाता है. पीएम मोदी जी-7 में कोरोना काल भी जिक्र कर सकते है किस तरह से भारत ने देशों की मदद की थी.