पीएम मोदी जाएंगे फ्रांस, होने वाली है अहम डील

नई दिल्लीः अमेरीका से आने के बाद , पीएम मोदी एक बार फिर से विदेशी दौरें पर जाने वाले है।यह दौरा फ्रांस का होगा, पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान रक्षा, दूरसंचार, और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों में डील हो सकती है. दौर पर समुद्री विमान राफेल का सौदा सबसे अहम माना जा रहा है.

क्या है कार्यक्रम पीएम मोदी का ?

पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय को भी संबोधीत करेंगे, उनका यह कार्यक्रम ला सीना म्यूजिकल में होगा. बाद में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन अपने आधिकारिक आवास में प्रधानमंत्री के लिए डीनर का मेजबानी करेंगे. वार्ता के दौरान वैश्विक मुद्दो पर चर्चा होने की संभावना है. 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड होने है,प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसिद्ध संग्रहालय को भी देखेंगे . इसके बाद दोनों नेता लौवर टावर की छत से एफिल टावर पर आतिशबाजी का आनंद लेंगे.बाद में प्रधानमंत्री भारतीय सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे. यात्रा की सबसे अहम बात यह है की दोनों देश रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगाठ मना रहे होंगे.

किन किन क्षेत्रों मे होगी डील ?

पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर रहेंगे.यात्रा के दौरान रक्षा, दूरसंचार, और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों में डील हो सकती है. दौर पर समुद्री विमान राफेल का सौदा सबसे अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री 26 राफेल समुद्री विमान की घोषणा कर सकते है. भारतीय सेना विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य औऱ विक्रांत पर नए समुद्री विमान राफेल को तैनात करेगा. फ्रांस में घोषणा होने से पहले भारत सरकार द्वारा प्रस्ताव को आवश्यक स्वीकृती दिए जाने की उम्मीद है.

Tags

PM modipm modi and French President Emmanuel Macronpm modi france visitRafale MScorpene submarines
विज्ञापन