Advertisement

‘थोड़ी शर्म कर लीजिए…’, PM मोदी के पुराने video से पाकिस्तान में बवाल

नई दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश की हालत बेहद खस्ता है जिसका खामियाज़ा देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है. इस समय पाकिस्तान में महंगाई नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. देश भर में खाने की मूल भूत चीज़ों के भी दाम आसमान छू रहे हैं. राशन की खरीद से […]

Advertisement
‘थोड़ी शर्म कर लीजिए…’, PM मोदी के पुराने video से पाकिस्तान में बवाल
  • January 17, 2023 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश की हालत बेहद खस्ता है जिसका खामियाज़ा देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है. इस समय पाकिस्तान में महंगाई नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. देश भर में खाने की मूल भूत चीज़ों के भी दाम आसमान छू रहे हैं. राशन की खरीद से लेकर बिजली के इस्तेमाल तक सरकार नए-नए नियम लेकर आ रही है. इसी कड़ी में पकिस्तान में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर कर पकिस्तान की जनता लगातार पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साध रही है.

पुराना वीडियो हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वीडियो को लेकर पकिस्तान के सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी का माहौल है. जहां पीटीआई के नेता शहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान खान को वापस लाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पीएम मोदी पकिस्तान की सरकार पर निशान साधा रहे हैं. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत ने पाकिस्तान को भीख का कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है.

पाकिस्तान में वीडियो से तकरार

हैरानी की बात तो ये है कि जो वीडियो पीटीआई नेता ने शेयर किया है वो कई साल पुराना है. वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं, , ‘भाइयों-बहनों, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए हमने मजबूर कर दिया.’ अब इस वीडियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण के तर्ज़ पर पीटीआई नेता लगातार शाहबाज़ सरकार को घेर रही है. वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है.

ट्वीट कर साधा निशाना

सीनेटर आजम खान स्वाति ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, ‘ज़रा सुनिए, भारत के पीएम ने पाकिस्तान के बारे में क्या कहा है. अगर आप में थोड़ी भी इज्जत नहीं है तो शर्म कीजिये. पाकिस्तान को बचाने का एक ही तरीका है कि इमरान खान को लाया जाए.’ गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व पीएम इमरान खान का तख्ता पलट कर दिया गया था. उनकी सरकार गिराकर देश में शाहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया गया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement