नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के साथ ही दुनिया की नज़रें उनके सम्बोधन पर है. बहरहाल ख़बर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को भारत आने का निमंत्रण दिया है. विदेश मंत्रालय की और से यह जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के अनुसार जैसा संभव होगा जल्द से जल्द अमेरिकी राष्ट्रपति के आने का इंतजार रहेगा. बता दें कि यह जानकारी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अपनी ब्रीफिंग में दी है.
अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अपनी अमेरिकी यात्रा का पहला चरण वाशिंगटन में पूरा करने के बाद आज न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार सुबह न्यूयॉर्क के होटल के पीएम मोदी बाहर भारतीय मूल के अमेरिकियों से मुलाकात करते दिखे. यहां पीएम मोदी को देखकर लोगों ने जमकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि न्यूयॉर्क पहुंचकर प्रधानमत्री मोदी ने खुद मोदी खुद ट्वीट कर कहा- न्यूयार्क सिटी पहुंच गया हूं. शाम साढ़े छह बजे (UNGA) को संबोधित करूंगा. इससे पहले प्रधामंत्री ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की और फिर दोपहर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति तथा जापान एवं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर गठित चतुष्कोणीय फ्रेमवर्क की पहली रूबरू शिखर बैठक में भी भाग लिया. जहाँ उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये जिनमें आतंकवाद एवं मजहबी कट्टरवाद से मुकाबला, जलवायु परिवर्तन, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, कोविड महामारी से मुकाबला, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा आदि मुद्दे प्रमुख थे.
कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार…
कर्नाटक के नवलूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डकैतों के एक…
पिछले करीब एक साल से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के भांजे जका को…
ओडिशा के जाजपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 25 दिसंबर को क्रिसमस…
दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए…
जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा…