Advertisement

Ukraine Invasion: प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति से की बात, सहयोग के लिए कहा शुक्रिया

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, रूसी हमले से ग्रसित यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का काम जारी है. पड़ोसी देशों रोमानिया और पोलैंड के रास्ते भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस देश लेकर आ रही है. इसी बीच भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से फोन पर बात कर उनके सहयोग के लिए […]

Advertisement
Ukraine Invasion: प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति से की बात, सहयोग के लिए कहा शुक्रिया
  • March 2, 2022 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, रूसी हमले से ग्रसित यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का काम जारी है. पड़ोसी देशों रोमानिया और पोलैंड के रास्ते भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस देश लेकर आ रही है. इसी बीच भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से फोन पर बात कर उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. बता दे की यूक्रेन से सीमा पार कर पोलैंड पहुंचने वाले भारतीयों को वीसा में छूट दी गई है. इस छूट से भारतीयों के वतन वापसी की राह आसान हो रही है।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो से भी की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के मुद्दे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो से भी बात कर वहां के हालात पर भारत की चिंता साझा की. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान होना जरूरी है. प्रधानमंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जंग के खात्मे के लिए बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की भारत की अपील को मैक्रो के सामने भी दोहराया.

पड़ोसी देशों के सहारे पोलैंड से निकल रहे भारतीय

बता दे कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के सभी एयरपोर्ट्स बंद कर दिए गए है. इसी वजह से वहां से निकलने के लिए भारतीय उसके पड़ोसी देश रोमानिया और पोलैंड की यात्रा तय करके वहां से भारत की उड़ान भर रहे है. गौरतलब है कि फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा नाम से एक अभियान भी शुरू किया है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement