September 19, 2024
  • होम
  • बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 9, 2024, 9:56 am IST

नई दिल्ली। कई दिनों की अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ली। पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद मोहम्मद यूनुस को बधाई दी। साथ ही साथ नई सरकार को नसीहत भी दे दी।

हिंदुओं को लेकर चेताया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारियां संभालने पर मेरी शुभकामनाएं। हम हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामान्य स्थिति में शीघ्र वापसी की उम्मीद करते हैं। भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदुओं के पक्ष में आये मोदी

प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर भारत में रह रहे हिंदुओं ने ख़ुशी जताई है। लोगों ने इसे एक सख्त संदेश बताया और कहा कि प्रधानमंत्री हिन्दुओं के पक्ष में खुलकर बोल रहे हैं। कई लोगों ने इसे नई सरकार पर भारत का दबाव बताया है ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की जाए। बता दें कि गुरुवार हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत को भी न्योता मिला था।

पाकिस्तान में भी तख्तापलट की तैयारी? छात्र संगठन ने दी सरकार को चेतावनी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन