पीएम मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, रूसी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने पुतिन को रूसी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत में रूसी लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही दोनों देशओं के बीत सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद जताई.

साझेदारी मजबूत करने पर जताई सहमति

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत में आने वाले सालों में दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत और रूस आने वाले वर्षों में विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहमति भी बन गई है.

दोनों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी हुई बात

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की है. इसके अलावा आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर भी दोनों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ है. पीएमओ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने इस बातचीत में अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया है.

पुतिन ने 5वीं बार जीता रूसी राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने लगातार पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है. पुतिन पिछले 25 सालों से अपराजेय हैं. वे लगातार चुनावों में जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस बार रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के अलावा 3 और उम्मीदवार थे, जिन्हें उन्होंने बड़े अंतर से पराजित किया है. पुतिन को इस चुनाव में करीब 88 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia: राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही पुतिन ने तीसरे विश्व युद्ध की दी चेतावनी, जानें क्या है मामला

Tags

inkhabarpm modi newsprime minister narendra modiPutin wins in Russian presidential electionRussian President Vladimir PutinVladimir Putin News
विज्ञापन