नई दिल्ली : मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी देश द्वारा दिया गया यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर मॉरीशस को अनोखा गिफ्ट भेंट किया और कहा कि मॉरीशस की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून-पसीना मिला हुआ है. उसकी खुशबू अपनी तरफ खींचती है.
मॉरीशस के पोर्ट लुइस शहर में पीएम मोदी ने भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मॉरीशस में भी होली का रंग एक दिन बाद ही बिखरेगा. 14 तारीख को चारों ओर रंगों की बौछार होगी. राम के हाथों में ढोलक होगी, लक्ष्मण के हाथों में मंजीरा, भरत के हाथों में कनक पिचकारी और शत्रुघ्न के हाथों में अबीर और जोगीरा होगा. पीएम मोदी ने आगे जोड़ा जब होली की बात आई है, तो गुजिया की मिठास कैसे भूल सकते हैं. एक समय था जब भारत के पश्चिमी हिस्से में मॉरीशस से भी चीनी आती थी. शायद यही वजह रही कि गुजराती भाषा में चीनी को ‘मोरस’ भी कहा गया. भारत और मॉरीशस के रिश्तों की यह मिठास बढ़ती गई.
पीएम मोदी ने मॉरीशस के सभी निवासियों को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे अपनों के बीच ही आ गया हूं. यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनेपन का एहसास होता है. गजब का खिंचाव होता है क्योंकि इसमें हमारे पुरखों का खून पसीना मिला हुआ है. हम एक ही परिवार के हिस्सा हैं. मॉरीशस की जनता और सरकार ने मुझे यहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है. मैं इस निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. यहां के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने जो बातें कही वो उनके दिल से निकली हैं. उनके इन भावों के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
इससे पहले 20 देशों ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था। यह पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दर्शाता है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और विभिन्न देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों की पुष्टि करते हैं। आइए जानते हैं अभी तक किस देश ने पीएम मोदी को दिया कौन सा सम्मान।
अफगानिस्तान (2016): ‘अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड’
फिलिस्तीन (2018): ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ अवार्ड
संयुक्त अरब अमीरात (2019): ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ अवार्ड
रूस (2019): ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ अवार्ड
मालदीव (2019): ‘निशान इज्जुद्दीन’ अवार्ड से सम्मानित किया
बहरीन (2019): ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ अवार्ड
अमेरिका (2020): ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवार्ड
भूटान (2021): ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ अवार्ड
पलाऊ (2023): ‘एबाकल अवॉर्ड’ अवार्ड
फिजी (2023): ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’
पापुआ न्यू गिनी (2023): ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’
मिस्र (2023): ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’
फ्रांस (2023): ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’
ग्रीस (2023): ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’
डोमिनिका (2024): ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’
गुयाना (2024): ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया
बारबाडोस (2024): ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’
कुवैत (2024): ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नाइजीरिया (2024): ‘ऑर्डर ऑफ द फेडरल रिपब्लिक’
यह भी पढ़ें :-
हे भगवान ! पांच साल बाद केजरीवाल का कांड आया बाहर, कोर्ट ने दिया आर्डर,”जल्दी करो FIR”