Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से हुई पीएम मोदी की मुलाकात, विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर हुई बात

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से हुई पीएम मोदी की मुलाकात, विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर हुई बात

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यूरोपीय संघ को छोड़ने के बाद भी भारत की नजरों में ब्रिटेन का महत्व कम नहीं होगा.

Advertisement
थेरेसा मे
  • April 18, 2018 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मे को भरोसा दिलाया कि यूरोपीय संघ को छोड़ने के बाद भी ब्रिटेन का महत्व भारत के लिए कम नहीं होगा. इसके अलावा खबर है कि दोनों ही प्रधानमंत्रियों के बीच भगोड़ा करार दिए गए देश का पैसा लेकर भागे उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भी चर्चा हुई.

बता दें कि भारत के कई बैंकों के साथ धोखाधड़ी कर मार्च 2016 में देश से फरार हुए आरोपी भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या इन दिनों ब्रिटेन में ही है. ऐसे में वहां की अदालत में उसके प्रत्यर्पण मामले को लेकर सुनवाई भी चल रही है. विजय माल्या के पर लगभग 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और हेरफेर का आरोप है.

वहीं माल्या को पहले भी कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लंदन की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन बार- बार माल्या को आसानी से जमानत मिल गई. थेरेसा मे और नरेंद्र मोदी के बीच माल्या के अलावा कई और भी मसलों पर चर्चा हुई. इस बीच मोदी ने मे को भरोसा दिलाया कि यूरोपीय संघ को छोड़ने के बाद भी भारत के लिए ब्रिटेन का महत्व कम नहीं होगा.  दोनों नेताओं ने बैठक में द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा के संचार की बात की. पीएम मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट जारी कर कहा, ‘प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बहुत अच्छी मुलाकात रही. भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई.’

भारत की बात सबके साथ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मैं देश के लिए काम करता हूं इसलिए देशवासियों को मुझसे अपेक्षा है

मुजफ्फरनगरः घर के बेसमेंट में बंधक बनाकर युवती से दो महीने तक गैंगरेप

Tags

Advertisement