नई दिल्ली: बांग्लादेश में माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसका असर देश से लेकर विदेशों तक देखने को मिल रहा है. वहीं बांग्लादेश में देखा गया कि स्टूडेंट द्वारा किए गए प्रोटेस्ट करने से सरकार गिर गई. शेख हसीना का देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया, लेकिन इसी बीच बांग्लादेश में जो हिंदुओं रह रहे हैं, उनपर बहुत अत्याचार किया गया है. इतना ही नहीं घरों को निशाना बनाकर आग के हवाले कर दिया गया.
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के बच्चों और बेटियों के साथ भी बुरा व्यवहार किया जा रहा है, जिसे लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में जैसे ही अंतरिम सरकार बनी, वैसे ही पीएम मोदी ने बधाई दी. वहीं इसके साथ ही अपनी चिंता भी जताई. उन्होंने नई सरकार से हिंदुओं की रक्षा को लेकर अपील की थी. इसके बाद ही बांग्लादेश की नई सरकार ने यह कसम खाई की, जिसने मंदिरों को तोड़ा है और बुरा व्यवहार किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले को लेकर प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिंदू बंगाली नेताओं के साथ मुलाकात की. सरकार का यह कहना है कि जिन उपद्रवियों ने हिंदुओं को परेशान किया है और दुर्व्यवहार किया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के धार्मिक सलाहकार खालिद हुसैन कहा कि जो लोग भी हिंदुओं पर हमला किए है, मंदिरों को तोड़े है और लूटपाट की है, वो लोग गुंडे हैं.
खालिद हुसैन ने आगे कहा कि बांग्लादेश धर्म मंत्रालय पहले भी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की रक्षा करता रहा है और हमेशा रहेगा. जिन मंदिरों को उपद्रवियों ने तोड़ा है, उनकी एक लिस्ट बनाई जा रही है. इसके लिए फास्ट ट्रैक कमेटी बना दी गई है, जो एक-दो दिन के अंदर इन मामलों में काम शुरू करेगा.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…