Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का हंसी-मज़ाक के साथ गर्मजोशी से किया अभिवादन

PM मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का हंसी-मज़ाक के साथ गर्मजोशी से किया अभिवादन

नई दिल्ली : कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी और हंसी-मज़ाक के बीच एक-दूसरे का अभिवादन किया। उन्होंने भारत-यूएई संबंधों को और गहरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई। […]

Advertisement
PM Modi greeted the President of India in a humorous manner-INKHABAR
  • October 23, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी और हंसी-मज़ाक के बीच एक-दूसरे का अभिवादन किया। उन्होंने भारत-यूएई संबंधों को और गहरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अपने भाई और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई।

 

पहले कब मिले थे ?

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान सितंबर में भारत की तीन दिन की यात्रा पर आए थे। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह क्राउन प्रिंस की पहली भारत यात्रा थी। वैसे तो अलग-अलग फोरम पर दोनों की मुलाकात होती रही है। इसी बीच 2019 में यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से भी सम्मानित किया गया था। यूएई का मानना ​​है कि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में भारत का महत्व बहुत अधिक है।

 

यह भी पढ़ें :-

कज़ान में ऐसी क्या खासियत, जो पुतिन BRICS साथियों को दिखाने के लिए बेचैन

BRICS में मोदी ने जिनपिंग से कहा…. हम खुले दिमाग से बात करेंगे

तुर्की के अंकारा में बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, कई लोग घायल

 

 

Advertisement