नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के यूरोप दौरे का आज तीसरा दिन है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आज डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर और आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन जैकब्सडॉटिर से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज फिनलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क और आइसलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसमें प्रधानमंत्री मोदी नवीकरणीय ऊर्जा, नवाचार-प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन को लेकर नॉर्डिक देशों से चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने यूरोप दौरे के आखिरी दिन कुछ वक्त के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी रूकेंगे. इस दौरान वो अभी हाल हीं में दोबारा राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों से वार्ता करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच इस वार्ता में रूस-यूक्रेन युद्ध, रक्षा निर्माण में भारत के आत्मनिर्भर बनने की आकंक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के पेरिस दौरे से पहले फ्रांस ने भारत को बड़ा झटका दिया है. फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप ने भारतीय कंपनी मझगांव डॉतयार्ड शिपबिल्डिंग के बीच 2005 में हुई डील से खुद को बाहर कर लिया है. इस डील के तहत 6 पनडुब्बियों का निर्माण कर नौसेना को दिया जाना था. जिसमें 4 पहले ही कमीशन का चुकी थी और बाकी दो पनडुब्बी को साल 2023 के अंत तक कमीशन किया जाना था. लेकिन इससे पहले ही नेवल ग्रुप ने खुद को डील से बाहर कर लिया।
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…