नई दिल्ली। ब्रिटेन के नए पीएम बने ऋषि सुनक को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि आप जैसे ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हैं, मैं आपको साथ वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में रह रहे भारतीय लोगों को दिवाली की बधाई भी दी है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऋषि सुनक को बहुत बधाई। आप ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मैं आपके साथ मिलकर वैश्विक मुद्दों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं। ब्रिटिश भारतीयों के जीवंत सेतु को दिवाली की शुभकामनाएं। हमने अपने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।
साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार सांसद बने थे। वह रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद साल 2020 में सुनक जॉनसन कैबिनेट में मंत्री बने। बोरिस जॉनसन ने जब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तब सांसदों के समर्थन की वजह से माना जा रहा था कि सुनक अगले पीएम बनेंगे। लेकिन जुलाई 2022 में वह प्रधानमंत्री पद की रेस में लिज ट्रस से हार गए थे।
हालांकि बाद में जब ट्रस ने 45 दिन के अंदर की अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो सुनक का रास्ता साफ हो गया। ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि सुनक ने इंफोसिस कंपनी संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ती से शादी की है। दोनों की शादी 2009 में हुई थी। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं, जिनका नाम अनुष्का और कृष्णा हैं।
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदू हैं। वह भगवान कृष्ण के भक्त हैं। जब सुनक ब्रिटिश संसद यानि हाऊस ऑफ कामंस के सदस्य बने थे, तब उन्होंने सांसद पद की शपथ भगवत गीता से ली थी। ऋषि एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि भगवत गीता हमेशा उन्हें तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचाती है और कर्तव्य पर डटे रहने की याद दिलाती है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…