दो दिवसीय दौरे पर मिस्र पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री मुस्तफा ने काहिरा एयरपोर्ट पर किया स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्त्र पहुंच गए हैं. राजधानी काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. काहिरा एयरपोर्ट पर मिस्त्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया.

बता दें कि पिछले 26 सालों में मिस्त्र पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

#WATCH | PM Modi lands in Egypt for the first bilateral visit by an Indian PM after 26 years.

In a special honour, the Egyptian PM received PM Modi at the airport in Cairo. The PM was given a Guard of Honour on his arrival. pic.twitter.com/kq0Zpaxd5s

— ANI (@ANI) June 24, 2023

भारतीय मूल के लोगों से मिले

मिस्त्र के काहिरा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रिट्ज कार्लटन में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात. भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान काहिरा होटल में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की भारत यात्रा की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं. बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्रपति सिसी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्त्र पहुंचे हैं.

#WATCH | PM Modi receives a warm welcome from members of the Indian community at the hotel in Cairo

PM Modi is on a two-day State visit to Egypt pic.twitter.com/JTy2wqstEz

— ANI (@ANI) June 24, 2023

कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पीएम मोदी मिस्त्र की दो दिवसीय यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह मिस्त्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली के साथ एक गोलमेज बैठक करेंगे. इसके साथ ही मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे. मिस्त्र में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने शुक्रवार को पीएम मोदी और मिस्त्र के प्रधानमंत्री के बीच होने वाली गोलमेज बैठक के बारे में जानकारी दी थी.

PM Modi के लिए कमला हैरिस ने किया लंच का आयोजन, भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कही ये बात

Tags

cairoegyptIndiaIndian diaspora in Egyptnarendra modiPM modiPM Modi Egypt VisitPM Modi in Cairo
विज्ञापन