नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं. पेरिस हवाईअड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी को फ्रांस की सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला. पेरिस में एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए खड़े थे. पीएम ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की है.
पीएम मोदी आज भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ‘ला सीन म्यूजिकल’ में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां वह बैस्टिल डे परेड में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यह फ्रांस की छठवीं यात्रा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस पहुंचने के बाद ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘पेरिस में उतरा. इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने की उम्मीद है. आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है.’ इससे पहले फ्रांस के लिए रवाना होते वक्त प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, ‘पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा. मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं. अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय और शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत शामिल हैं.’
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…