Inkhabar logo
Google News
कनाडाई संसद में नाजी लड़ाके को सम्मानित करने के आरोप पर ट्रूडो का जवाब, जानें क्या कहा?

कनाडाई संसद में नाजी लड़ाके को सम्मानित करने के आरोप पर ट्रूडो का जवाब, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: कनाडा की ससंद में नाजी लड़ाके को सम्मानित करने के लिए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद की ओर से माफी मांगी है. हालांकि उन्होंने निजी तौर पर इस आरोप को स्वीकार नहीं किया. इस घटना को लेकर विपक्ष ने ट्रूडो पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. गौरतलब है बीते 22 सितंबर को कनाडा की संसद में एक यूक्रेनी नागरिक यरोसलव हुंका को सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं उसे कनाडा और यूक्रेन का हीरो भी बताया गया था.

क्या बोले जस्टिन ट्रू़डो?

कनाडा की ससंद में नाजी ‘लड़ाके’ को सम्मानित करने के मामले में अब ट्रूडो ने संसद की ओर से माफी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने इस मसले को लेकर मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी गलती थी जिसने कनाडा और संसद दोनों को काफी शर्मिंदा किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी जो शुक्रवार को इस सदन में थे उन सभी को इसका गहरा अफसोस है कि हमने उस सख्स के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं. जबकि हमें उसके नाजी सेना में शामिल होने की जानकारी नहीं थी.

यहुदियों के नरसंहार पर क्या कहा?

ट्रूडो ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि यह सम्मान होलोकॉस्ट में मारे गए लाखों लोगों की बुरी यादों का उल्लंघन था. उन्होंने कहा कि यारोस्लाव हुंका को संसद में दिए गए सम्मान का दूसरे विश्वयुद्ध में टारगेट किए जाने वाले समुदाय पर दर्दनाक असर हुआ है. इनमें पोल्स, यहूदी, रोमा, समुदाय शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रूडो ने यह भी कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को इसमें शामिल करने के लिए कनाडा को खेद है. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की की वजह से ही हुंका की सराहना की गई.

Manipur Violence: भारी प्रदर्शनों के बीच इंफाल में लगा कर्फ्यू, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

Tags

Canadacanada parliamentGaliciaHolocaustHunka invitationJustin TrudeauNazi ArmyNazi VeteranRussian PropagandaSS DivisionUkranian InvitationVladamir ZelsenkyWorld NewWorld War IIYaroslav Hunka
विज्ञापन