Canada: ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाकर की बड़ी गलती, जानें अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ ने और क्या कहा?

नई दिल्ली: कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाकर फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल ट्रूडो ने भारत पर आरोप तो लगा दिया है लेकिन वो अपने आरोपों के पक्ष में कोई सबूत नहीं पेश कर पाए हैं. वहीं भारत ने जिस तरह से कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है उससे कनाडा के पीएम भी हैरान होंगे. मामला इस कदर बढ़ गया है कि कनाडा के सहयोगी फाइव आइज अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन देशों से भी अब उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है. अब उसके सहयोगी अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी ने जस्टिन ट्रूडो की तीखी आलोचना की है. उन्होंने ट्रूडो आरोप लगाया है कि वो बिना सोच विचार किए भारत पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में वह फंस गए हैं.

चुनाव की वजह से भारत पर लगा रहे आरोप

अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ ने भारत और कनाडा विवाद पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि जस्टिन ट्रूडो की थ्योरी से कनाडा के सहयोगी देश सहमत हैं. उन्होंने तुर्कीए की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब इंस्तांबुल में जमाल खाशोगी की हत्या हुई थी तो उस वक्त तुर्किए की तरफ से कई अहम सबूत दिए थे. जिसके चलते दुनियाभर में सऊदी अरब की खूब आलोचना हुई थी लेकिन जस्टिन ट्रूडो भारत पर जो आरोप लगा रहे हैं उसमें अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर सके हैं. ट्रू़डो इतने असहाय हो गए हैं कि जब वो कहते हैं कि उन पर विश्वास कीजिए तो कोई भी सहयोगी देश उनका विश्वास नहीं करता. ये जो कुछ किया जा रहा है चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है इसके बाद भी ट्रूडो हारते दिख रहे हैं.

लादेन के साथ की निज्जर की तुलना

अमेरिका के रक्षा विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने हरदीप सिंह निज्जर के मामले को भी लेकर बात की. उन्होंने कहा कि निज्जर कोई शरीफ आदमी नहीं था वह कई मामलों में शामिल रहा और उसके हाथ भी खून से सने थे. उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर भी वैसे ही प्लंबर था जिस तरह से ओसामा बिन लादेन कंस्ट्रक्शन इंजीनियर हुआ करता था.

राजस्थान के चुनावी रण में बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, आज जयपुर में खरगे-राहुल की रैली

Tags

Canadacanada advisorycanada justin trudeauGovernment of Canadaindia advisoryIndia Canada TensionIndo-canada relationsJustin Trudeaujustin trudeau governmentWorld Hindi News
विज्ञापन