नई दिल्ली, PM Imran Khan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गद्दी पर सियासी संकट टलता नज़र नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के वज़ीर ए आज़म अब अपनी ही पार्टी के सदस्यों से बगावत का सामना कर रहे हैं. इसी बीच सहयोगी पार्टियां उन्हें फकीर बता कर अविश्वास प्रस्ताव पर पर्दा करती नज़र आ रहीं हैं.
पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी जानी अब लगभग तय है. उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये विपक्ष के साथ अब खुद इमरान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के कई सांसद सहयोगी बन खड़े हैं. इस दौरान कुर्सी से हाथ धोने वाले इमरान खान को पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने अब फकीर बताया है. जहां फवाद ने इमरान खान के मन में कुर्सी का लालच न होने की बात कही है.
दरअसल रविवार को फवाद हुसैन द्वारा इस्लामाबाद में एक भीड़ को संबोधित करते हुए ये बात कही गयी. इस दौरान उन्होंने पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक भीड़ के सामने कहा, इमरान खान तो फकीर आदमी हैं, वो सत्ता में रहें या न रहें उन्हें फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने आगे बताया, इमरान खान हमारी ज़रूरतों के लिए खड़े हैं वो जो पाकिस्तान की चिंता करते हैं इमरान हमेशा उनके साथ हैं. दूसरी ओर उन्होंने उन सांसदों और पार्टी सदस्यों पर निशाना साधते हुए लिखा, वो लोग जिन्होंने उनकी (इमरान) की पीठ में छुरा घोंपा है वो लोग अपने क्षेत्र में मुंह भी नहीं दिखा पाएंगे.
बता दें बीते रविवार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इमरान खान की ताकत बताने के लिए और जनसभा के संबोधन के लिए रैली निकाली गयी. इसी बीच इमरान खान को पाकिस्तान सरकार के तौर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहुमत साबित करने के लिए नाकाफी मत मिलते दिख रहे हैं. बता दें पकिस्तान की सांसद में कुल सांसद 342 है जिसके लिए इमरान की सरकार को 172 वोटों की बहुमत की आवश्यकता है. लेकिन आलम ये है कि इमरान की सरकार के ही 24 विधायकों ने बगावत कर दी है. साथ ही सहयोगी पार्टियों ने भी MQMP, PML-Q और BAP ने विपक्ष का दामन थाम लिया है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…