न्यूयॉर्क. PM Imran Khan Speech To Asia Society In New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के बाद इस महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी संबोधन होगा. हर जगह से मुंह की खाने के बाद इमरान खान के पास कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मौका होगा. यूएनजीओ को संबोधित करने से पहले इमरान खान ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम में पहुंचें और POK के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की बात स्वीकारी है.
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन से पहले पाक पीएम इमरान खान न्यूयॉर्क में एशिय सोसाइटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इमरान खान ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने को UNGA में संबोधन करने से पहले नेट प्रेक्टिस बताया. इस दौरान भारत की ओर से बालाकोट एयर स्ट्राइक पर इमरान खान ने कहा कि उन्हें पता था कि भारत उनपर कार्रवाई करने वाला है. वह अपने रडार से देख पा रहे थे, लेकिन उन्होंने बमबारी नहीं की क्योंकि इससे विवाद बढ़ जाता.
बकौल इमरान खान, ‘मुझे सुबह तीन बजे सेना प्रमुख और एयर चीफ ने फोन कर बताया कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है. हमने भी उनके कई स्थान लॉक किए थे. मैंने कहा सुबह देखना चाहिए कि कितना नुकसान हुआ है, क्योंकि उस वक्त रात का अंधेरा था.’ इमरान ने कहा, ‘सुबह हमने देखा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.’ एशिया सोसाइटी संबोधन में इमरान ने आगे कहा, ‘हम यदि काईवाई करते तो इंडिया में बमबारी करते, फिर वो करते, फिर हम करते और इसी तरह विवाद के बड़ा होने का खतरा होता. जिस तरह के हथियार हमारे पास हैं उनमें ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.’
न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम के भाषण को इमरान खान ने नेट प्रेक्टिस बताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि 23 साल के उनके राजनीतिक करियर में कभी भी ऐसा उत्साह उन्होंने संयुक्त राष्ट में स्पीच के लिए नहीं देखा है. उन्हे ऐसा ही लग रहा है जैसे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले लग रहा था.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…