Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM Imran Khan Live : इमरान खान ने देश को किया संबोधित, बोले क्रिकेटर हूं लास्ट बॉल तक खेलूंगा

PM Imran Khan Live : इमरान खान ने देश को किया संबोधित, बोले क्रिकेटर हूं लास्ट बॉल तक खेलूंगा

PM Imran Khan Live नई दिल्ली, PM Imran Khan Live  पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार अब आखरी सांसे लेती नज़र आ रही है. इस बीच पीएम इमरान खान ने देश को संबोधित किया. यह संबोधन एक घंटा देरी से शुरू हुआ लेकिन इसमें इमरान खान ने कई खुलासे किये. संबोधन में क्या बोले इमरान […]

Advertisement
PM Imran Khan Live :
  • March 31, 2022 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Imran Khan Live

नई दिल्ली, PM Imran Khan Live  पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार अब आखरी सांसे लेती नज़र आ रही है. इस बीच पीएम इमरान खान ने देश को संबोधित किया. यह संबोधन एक घंटा देरी से शुरू हुआ लेकिन इसमें इमरान खान ने कई खुलासे किये.

संबोधन में क्या बोले इमरान

इमरान खान ने आज अपने संबोधन में पाकिस्तान की आवाम के साथ-साथ भारत के लिए भी कई अहम बातें कही. उन्होंने बताया कि कैसे जब वह सत्ता में आये तो उन्होंने आजाद फॉरेन पॉलिसी का पालन किया. उन्होंने बताया कि हमारी नीतिया भारत के विरोध में नहीं रही. मैं हिंदुस्तान में रहा और क्रिकेट की वजह से वहां सबसे अधिक लोकप्रिय रहा. लेकिन अमेरिका और यूरोप को भी मैं जानता था. मैंने वॉर इन टेरर पर जनरल मुशर्रफ का पूरा विरोध किया. 9/11 में भारत कभी शामिल नहीं था. मुशर्रफ की गलती ये रहीं की वह अमेरिका के खिलाफ जाकर सोवियत रूस के खिलाफ हो गया.

क्या किया नाटो ने?

इमरान खान ने आगे बताया जिहाद ख़त्म होने के बाद, सोवियत यूनियन हारा. दो साल बाद अमेरिका ने हमपर पाबंदिया भी लगा दी. इसके बाद जब 9/11 हुआ तब हमारी हिमायत के बदले हमें कुछ भी नहीं मिला. हमारे 80 हज़ार लोग मारे गये. मैं कबायली इलाकों को बहुत अच्छे से जानता हूं. वहां कभी भी हमला नहीं हुआ. लेकिन वहां क्या हुआ? लोग मारे गए. अमेरिका वहां पहुंचा तो वहां आतंकवाद फैला. जब जिहादी हमारे खिलाफ हो गए तब पाकिस्तान का किसी ने साथ नहीं दिया. हमारी पॉलिसी को दोगली पॉलिसी कहा जाने लगा. मेरी आलोचना क्यों हो रही है? क्योंकि मैंने इन सभी चीज़ों का विरोध किया. मुझे तालिबान खान भी कहा गया लेकिन मैंने इसका विरोध करना बंद नहीं किया.

नवाज़ शरीफ ने गिराई सरकार

इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया है की नवाज़ शरीफ की पकिस्तान और हिन्दुस्तान के लोगों से मुलाकात सभी के सामने है. उन्होंने आगे बताया कि नवाज़ के लंदन वाले अपार्टमेंट में ही PTI की सरकार को गिराने की पूरी साजिश रची गयी. दूसरी ओर विपक्ष के नेता प्रमुख और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर संभावित दावेदार शहबाज शरीफ का कहना है की नवाज़ शरीफ लगाए जाने वाले सभी आरोप बेबुनियादी हैं. इमरान के घर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है, उन्हें पीएम की कुर्सी पर बने रहने का कोई हक़ नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

Advertisement