September 19, 2024
  • होम
  • ब्राजील में 17 हजार फीट नीचे गिरा विमान, 62 यात्रियों की मौत

ब्राजील में 17 हजार फीट नीचे गिरा विमान, 62 यात्रियों की मौत

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 10, 2024, 2:44 pm IST

नई दिल्ली। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। जहां एक पैसेंजर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 62 लोगों की जान चली गई। VOEPASS ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

हादसे की वजह का पता नहीं

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS का प्लेन 2283-PS-VPB दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। हादसा किस वजह से हुआ है ये अब तक मालूम नहीं चल पाया है।

1 मिनट में सब तहस नहस

एयरलाइन कंपनी ‘वोपास’ ने बयान जारी कर कहा है कि मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा है। हवाई जहाज में 57 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान ट्रैकिंग डेटा के अनुसार क्रैश से डेढ़ मिनट पहले प्लेन ऊंचाई पर नहीं जा रहा था। सिर्फ 1 मिनट में यह 17 हजार फीट नीचे गिरा और भीषण आग लग गई।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन