विमान हादसा: नेपाल में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक, कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, प्लेन क्रैश की जांच के लिए बनी कमेटी

नई दिल्ली। नेपाल में आज बड़ा विमान हादसा हुआ। राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान आज सुबह हादसे का शिकार हो गया। यती एयरलाइंस के प्रवक्त ने इस घटना की जानकारी दी है। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। प्लेन में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया

विमान हादसे को लेकर नेपाल में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की भी घोषणा की गई है।

5 भारतीय समेत 9 विदेशी लोग सवार थे

नेपाली मीडिया के मुताबिक विमान के यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रुसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक शामिल थे। जिनमें 3 नवजात और 3 बच्चे भी शामिल हैं। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे।

कब और कहां हुआ विमान हादसा?

ये विमान हादसा नेपाल के कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ है। हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ। जब विमान पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा। बता दें कि पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दूर है। हादसे की खबर पाकर स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर करीब 12 बजे आई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

nepalNepal Newsnepal place crashnepal planeNepal plane crashnepal plane crash 2012nepal plane crash 2022nepal plane crash newsnepal plane crash todaynepal plane crash videonepal plane crashednepal plane missingnepal plane newsnews nepal plane crashplane crashplane crash in Nepalplane crash in nepal todayplane crash nepalplane crash newsplane crash todayplane crashes in nepal liveplane missing in nepalpokhara plane crash
विज्ञापन