नई दिल्ली। ब्राजील में बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक छोटा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह पास में ही स्थित एक दुकान पर क्रैश हो गया। हादसे में घायल हुए 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि ग्रामाडो ब्राजील का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यह इलाका दक्षिणी ब्राजील में स्थित है। क्रिसमस की वजह से ग्रामाडो में आने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। हादसे का शिकार हुआ प्लेन भी क्रिसमस के लिए ग्रामाडो जा रहा था।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में ब्राजील में यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले शनिवार को गेरैस राज्य में एक सड़क हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी। यहां एक यात्री बस की कार से भीषण टक्कर हो गई थी। हादसे में 13 लोग घायल भी हुए थे।
वहीं, इलाके के गर्वनर एडुआर्डो लेइट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हादसे से जुड़ी हुई जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मैं डिफेंस फोर्सेज के साथ इस वक्त ग्रामाडो के विमान हादसे वाली जगह पर मौजूद हूं। गर्वनर ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी का भी बचना मुश्किल है। हादसे में घायल हुए लोगों की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है और उनमें शायद ही किसी को बचाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…