• होम
  • दुनिया
  • कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान पलटी फ्लाइट, 80 लोग थे सवार

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान पलटी फ्लाइट, 80 लोग थे सवार

पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोग घायल हो गए। विमान में 80 लोग सवार थे।

inkhbar News
  • February 18, 2025 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। कनाडा में एक विमान हादसा हुआ है। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोग घायल हो गए। विमान में 80 लोग सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा फ्लाइट 4819 बर्फीले रनवे पर फिसलकर पलट गई। विमान ने सुबह 11:47 बजे मिनियापोलिस से उड़ान भरी थी। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में विमान उल्टा दिखाई दे रहा है।

ओंटारियो की एयर एंबुलेंस सेवा ‘ऑरेंज’ के मुताबिक, ओंटारियो के एक अस्पताल में तीन मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। इसमें एक बच्चा, एक 60 वर्षीय पुरुष और एक 40 वर्षीय महिला शामिल है।

 

लैंडिंग के दौरान पलटा विमान

जब यह विमान पियर्सन एयरपोर्ट पर उतर रहा था, उस समय विमान पलट गया। इस विमान में कुल 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर शामिल थे। बताया जा रहा है कि विमान लैंड होते ही पलट गया। जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन हादसे में 18 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद सुरक्षा और जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

सभी सुरक्षित हैं

क्रैश लैंडिंग के बाद टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीमें बचाव अभियान में जुट गईं। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “टोरंटो पियर्सन को मिनियापोलिस से आ रहे डेल्टा एयरलाइंस के विमान की लैंडिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें – आखिरकार हमास को गाजा पट्टी छोड़ना ही पड़ा, इस देश को मिलेगी जिम्मेदारी, नेतन्याहू ने दिखाए तेवर

मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद बांग्लादेश के बदले सुर, सर्वे में लोगों ने दे दी यूनुस को ये नसीहत