Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ के ऐलान के बीच भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच में व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हो रही है। भारत के हित सर्वोपरि रहेंगे, वो किसी भी दबाव में आकर बातचीत नहीं करेंगे।
बंदूक दिखाकर नहीं होता ट्रेड
पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से बातचीत में दौरान कहा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक की नोक पर ट्रेड नहीं करते हैं। समय सीमा अच्छी तय हो रखी है क्योंकि इससे बातचीत में तेजी आती है। जब तक हम देश और लोगों के हितों की रक्षा करने में सक्षम नहीं होते, तब तक जल्दबाजी करना उचित नहीं है।
भारत को मिली है राहत
बता दें कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान उस समय आया है जब डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगाए गए पारस्परिक शुल्क पर रोक लगा दी गई है। चीन पर अब 145 प्रतिशत शुल्क लगेगा। भारत समेत 75 देशों को अब टैरिफ से से 90 दिनों की राहत मिल गई है।
जिनपिंग ने ट्रंप को दिया जवाब
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर थम नहीं रहा है। अमेरिका द्वारा लगाए गए 145% टैरिफ के जवाब में चीन ने अब उसपर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। यह आज से लागू हो जाएगा। हालांकि चीन ने ये भी कहा है कि अब वह अमेरिका के ऑर्डर पर लगाए गए किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा। अमेरिका खुद हंसी का पात्र बनता जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि उनका देश किसी के दान का मोहताज नहीं है। खुद के भरोसे चीन ने तरक्की की है।
ये भी पढ़ें-
Tariff War: चीन ने US को दिया मुंहतोड़ जवाब, अमेरिकी सामान पर ठोक दिया 125 फीसद टैरिफ