Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pipe Bombs Sent to Hillary Clinton Barack Obama: बराक ओबामा- हिलेरी क्लिंटन को पार्सल से भेजा गया पाइप बम, FBI समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Pipe Bombs Sent to Hillary Clinton Barack Obama: बराक ओबामा- हिलेरी क्लिंटन को पार्सल से भेजा गया पाइप बम, FBI समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Pipe Bombs Sent to Hillary Clinton Barack Obama: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन के घर डाक से पाइप बम भेजे गए. इसके अलावा अमेरिका राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस और सीएनएन के दफ्तरों में भी बम भेजे गए. अमेरिका में इस घटना के बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया है. सभी सुरक्षा एजेंसियां इस घटना का पता लगाने में जुट गई हैं.

Advertisement
Pipe Bombs Sent to Hillary Clinton, Barack Obama : Pipe bombs sent to former president of US Barack Obama and his wife Hillary Clinton along with White House and CNN
  • October 25, 2018 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

न्यूयॉर्क. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के घर विस्फोटक पदार्थ भेजा गया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति विल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन बराक ओबामा सरकार में विदेश मंत्री थीं. अमेरिका खुफिया सर्विस के मुताबिक, पहला पैकेट हिलेरी क्लिंटन के पते से भेजा गया जिसे 23 अक्टूबर बरामद किया गया. वहीं 23 अक्टूबर को ही बराक ओबामा के पते से भेजा गया विस्फोटक सामग्री का दूसरा पैकेट बरामद किया गया. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस और सीएनएन के कार्यलयों में भी पाइप बम भेजे जाने की खबर है. खास बात ये है कि इससे पहले कोई अनहोनी होती खुफिया एजेंसियों ने इस विस्फोटक सामग्री का पहले ही पता लगा लिया.

अमेरिका की खुफिया सेवा एफबीआई ने न्यूयॉर्क में कहा कि उन्हें संदिग्ध पैकेट भेजे जाने बारे में जानकारी है और वह इस मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रवक्ता ने इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने इन हस्तियों के खिलाफ हिसंक हमलों का प्रयास करने वाले लोगों की कड़ी निंदा की. मीडिया खबरों के मुताबिक. एक संदिग्ध पैकेट अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस भी भेजा गया था जिसे वॉशिंगटन डीसी में बेस बोलिंग के पास रोका गया.

जाहिर है अमेरिका दो पूर्व राष्ट्रपतियों के आवास पर डाक से भेजे गए बम से सनसनी फैल गई है. इन घटनाओं से जांच एजेंसिया हैरान हैं. जांच एजेंसियों ने बम भेजने वालों की जांच शुरू कर दी है. अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इस मामले को खुद अपने हाथ में लिया है. अमेरिका के तीनों लीडर्स को उस समय ये विस्फोटक सामग्री भेजी गई जब वहां पर मिड टर्म चुनाव होने हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले अमेरिका के जाने-माने निवेशक जॉर्ज सोरोस के न्यूयॉर्क स्थिति घर पर बम भेजा गया था. इस विस्फोटक सामग्री की पहचान तकनीक विशेषज्ञों ने की थी. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि जॉर्ज सोरेस के घर ये विस्फोटक सामग्री किसने भेजी.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

 

बढ़ सकती है नरेंद्र मोदी सरकार की टेंशन, अमेरिका से भारत को मिलने वाली सब्सिडी पर ब्रेक लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप!

Jamal Khashoggi Last Oped in The Washington post: द वॉशिंगटन पोस्ट ने सऊदी अरब में लापता हुए पत्रकार व लेखक जमाल खशोगी का आखिरी कॉलम प्रकाशित किया

 

Tags

Advertisement