Advertisement

अमेरिका : प्लेन हाईजैक से मचा हड़कंप, वॉलमार्ट स्टोर में क्रैश करने की पायलट ने दी धमकी

नई दिल्ली : अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक विमान के पायलट ने उस विमान को हाईजैक कर लिया जिसे वह उड़ा रहा था. पायलट ने विमान को क्रैश करने की धमकी दी. अचानक हुए इस हाईजैक ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. जानकारी के अनुसार पायलट ने 9-सीटर विमान को हाइजैक कर टुपेलो […]

Advertisement
अमेरिका : प्लेन हाईजैक से मचा हड़कंप, वॉलमार्ट स्टोर में क्रैश करने की पायलट ने दी धमकी
  • September 3, 2022 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक विमान के पायलट ने उस विमान को हाईजैक कर लिया जिसे वह उड़ा रहा था. पायलट ने विमान को क्रैश करने की धमकी दी. अचानक हुए इस हाईजैक ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. जानकारी के अनुसार पायलट ने 9-सीटर विमान को हाइजैक कर टुपेलो हवाई अड्डे से लेकर उड़ान भरी थी.

पायलेट ने प्लेन किया हाईजैक

करीब एक घंटे तक हाईजैक किया गया प्लेन एक शहर के ऊपर नाचता रहा. प्लेन के हाईजैक होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए. जहां पुलिस और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर कई दुकानों को खाली कराया है. ये पूरी घटना पांच बजे सुबह (स्थानीय समय के अनुसार) की है. जब अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक पाइलट द्वारा प्लेन हाईजैक किए जाने से अचानक हड़कंप मच गया. प्लेन हाईजैक करने वाले पाइलट ने करीब एक घंटे तक प्लेन को शहर के ऊपर नचाया जिस दौरान वह लगातार प्लेन को क्रैश करने की धमकी देता रहा. धमकी में पायलट ने कहा कि वह प्लेन को वॉलमार्ट से टकराकर क्रैश कर देगा.

 

क्षेत्र से दूर रहें

आनन-फानन अधिकारियों ने उस इलाके से निवासियों को निकलवाना शुरू कर दिया जहां प्लेन क्रैश होने की संभावना थी. सभी नागरिकों से अगले निर्देश के मिलने तक उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. टुपेलो पुलिस ने बताया कि वो अभी भी उस पायलट के संपर्क में हैं जिसने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है. स्थानीय मीडिया की मानें तो राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. कहा गया है कि सभी नागरिकों को टुपेलो पुलिस विभाग के अपडेट के प्रति सतर्क और जागरूक रहना है.

वायरल हो रहा है वीडियो

इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पायलट की इस अजीबोगरीब हरकत की वजह से लोग हैरान होते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस समय सब लोग ये बात जानना चाहते हैं कि आखिर विमान उड़ाने वाले ने ऐसा कदम क्यों उठाया हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस लगातार इस घटना पर नज़र बनाए हुए है.

 

Advertisement