Netherlands PM Mark Rutte Video: भारत समेत दुनिया के अधिकतर देशों में देखा जाता है कि जब सत्ता का हस्तांतरण किया जाता है तो खूब शोर-शराबा और हो-हल्ला होता है। 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दंगा हो गया था। इन सबके बीच एक ऐसा देश है जहां पर सत्ता का हस्तांतरण इतने शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है कि वह चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें कि यूरोपीय देश नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने 14 साल बाद सत्ता छोड़ी है। जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया तो साइकिल निकाला और उसपर बैठकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। सोशल मीडिया पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने नए प्रधानमंत्री डिक शूफ को चाबी सौंप दी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करते हैं। ऑफिस के दरवाजे पर दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
मार्क रुटे शूफ से मुलाकात करने के बाद अपने साइकिल का लॉक खोलते हैं और उसपर बैठकर निकल जाते हैं। इस दौरान वो पीछे मुड़कर वहां पर मौजूद नेताओं को अलविदा भी कहते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय हैरानी जता रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा है कि हमारे यहां तो नाना,दादा और बाप तक के नाम पर वोट मांगने का रिवाज है। एक यूजर का कहना है कि प्रधानमंत्री होने के बाद इतना सिंपल है, हमारे भारत में तो सरपंच का चुनाव जीतने पर लोग इतराने लगते हैं। एक यूजर का कहना है कि काश भारत में भी ऐसा हो पाता।
अफगानिस्तान में मिला ‘सफेद सोना’, चीन की हेकड़ी निकालने का भारत का नया प्लान
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…