Advertisement

साइकिल उठाए और चल दिए…नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का Video देखकर हैरान हुए भारतीय

साइकिल उठाए और चल दिए...नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का Video देखकर हैरान हुए भारतीयPicked up the bicycle and walked away...Indians were surprised to see the video of the Netherlands Prime Minister

Advertisement
साइकिल उठाए और चल दिए…नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का Video देखकर हैरान हुए भारतीय
  • July 7, 2024 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Netherlands PM Mark Rutte Video: भारत समेत दुनिया के अधिकतर देशों में देखा जाता है कि जब सत्ता का हस्तांतरण किया जाता है तो खूब शोर-शराबा और हो-हल्ला होता है। 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दंगा हो गया था। इन सबके बीच एक ऐसा देश है जहां पर सत्ता का हस्तांतरण इतने शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है कि वह चर्चा का विषय बन गया है।

साइकिल उठाए और चल दिए

बता दें कि यूरोपीय देश नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने 14 साल बाद सत्ता छोड़ी है। जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया तो साइकिल निकाला और उसपर बैठकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। सोशल मीडिया पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने नए प्रधानमंत्री डिक शूफ को चाबी सौंप दी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करते हैं। ऑफिस के दरवाजे पर दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

यहां पर सरपंच भी इतराता है

मार्क रुटे शूफ से मुलाकात करने के बाद अपने साइकिल का लॉक खोलते हैं और उसपर बैठकर निकल जाते हैं। इस दौरान वो पीछे मुड़कर वहां पर मौजूद नेताओं को अलविदा भी कहते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय हैरानी जता रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा है कि हमारे यहां तो नाना,दादा और बाप तक के नाम पर वोट मांगने का रिवाज है। एक यूजर का कहना है कि प्रधानमंत्री होने के बाद इतना सिंपल है, हमारे भारत में तो सरपंच का चुनाव जीतने पर लोग इतराने लगते हैं। एक यूजर का कहना है कि काश भारत में भी ऐसा हो पाता।

 

अफगानिस्तान में मिला ‘सफेद सोना’, चीन की हेकड़ी निकालने का भारत का नया प्लान

Advertisement