Philippines : फिलीपींस में खतरनाक तूफान ” राय ” ( ROY ) ने बड़ी तबाही मचाई है. जिसके बाद वहां के हालात बिगड़ गये हैं। चारो तरफ टूटे पेड़ और उजड़े मकान और रिसोर्ट दिखाई दे रहे हैं। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिलिपींस में इस खतरनाक तूफान की चपेट में आने से 208 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. फिलीपींस ( Philippines Typhoon Update ) के मध्य हिस्से में गुरुवार और शुक्रवार को आए खतरनाक तूफान ने कई लोगों को अपनी आगोश में समेट लिया. सरकार ने कहा है कि तूफान से करीब 7,80,000 लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से 3,00,000 लोगों को अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ गई है।
गुरूवार को तूफान की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटा थी. जिस से संचार सेवा पूरी तरीके से ठप है. बचाव कार्य तेजी से जारी है. जिंदा बचे लोगों को ऊंचे स्थानों पर भेजा जा रहा है.
फिलिपींस में “राय” तूफान के कहर के बाद हजारों मिलिट्री और पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं.तूफान की वजह से सड़क पर गिरे मलबा और पेड़ों को हटाने के लिए मशीनों को भेजा गया है. जो लोग चैरिटी करते हैं या आपातकाल मदद की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, उनसे सहायता की अपील की जा रही है.
बोहोल के गवर्नर आर्थर याप ( Arthur Yap) ने अपने फेसबुक फेज से बताया कि अलग-अलग शहरों के मेयर ने अपने यहां 49 लोगों की मौत होने की बात कही है. लेकिन बाद ने यह आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. वहीं 239 लोगों की घायल होने की सूचना है और 52 लोग अभी भी गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शनिवार को तूफान से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया था और दो अरब पेसो (चार करोड़ डॉलर) की मदद देने का वादा किया है. तूफान के दौरान 195 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक की हवाओं से भारी क्षति हुई है. तूफान के बाद 227 शहरों और कस्बों में बिजली गुल हो गई है और क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर पानी भरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह तूफान गुरुवार को फिलीपींस के दक्षिण पूर्वी तट से भी टकराया था, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी. क्योंकि पूरे सूबे में बिजली और मोबाइल फोन सेवा बाधित रही थी. जिसके बाद दीनागत द्वीप के गवर्नर अर्लेनी बाग ओ प्रांत की आधिकारिक बेबसाइट पर अपना बयान पोस्ट करते हुए बताया कि करीब 1.80 लाख वाला उनका प्रांत ‘जमींदोज’ हो गया है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…