फिलिपींस नई दिल्ली, फिलिपींस में इस समय मेगी तूफ़ान अपना कहर बरपा रहा है. जहां तूफ़ान से बाढ़ का मंजर भी देखा जा सकता है. अब तक देश में ज़मीन धंसने और बाढ़ के आने से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. चल रहा राहत बचाव कार्य इस समय फिलीपींस में मेगी तूफ़ान […]
नई दिल्ली, फिलिपींस में इस समय मेगी तूफ़ान अपना कहर बरपा रहा है. जहां तूफ़ान से बाढ़ का मंजर भी देखा जा सकता है. अब तक देश में ज़मीन धंसने और बाढ़ के आने से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस समय फिलीपींस में मेगी तूफ़ान ने तबाही मचा दी है. जहां तूफ़ान के कारण कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. बाढ़ और भूस्खलन से अबतक कुल 25 लोगों की रिकॉर्ड जान भी जा चुकी है. पूर्वी और दक्षिणी तटीय इलाकों फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. बता दे, फिलीपींस के लिए तूफ़ान आना कोई नयी बात नहीं है. जहां देश में हर साल करीब 20 तूफ़ान आते हैं. हालांकि फिलीपींस के लिए ये इस साल का पहला तूफ़ान है.
फिलीपींस में इस समय हालात डरा देने वाले हैं. जहां भारी बारिश के कारण कई गांव पूरी तरह से डूब चुके हैं. तो कई गांवों में ज़मीन धंस चुकी है साथ ही संभावित खतरों को देखते हुए बिजली की सप्लाई भी काट दी गयी है. भारी बारिश और तेज़ बारिश भी इसका एक कारण है. करीब 13 हज़ार लोगो ऊँचे इलाकों में फंसे हुए हैं. सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से लेट प्रान्त अव्वल है जहाँ ज़मीन धंसने की वजह से अबतक कुल 22 लोगों की जान जा चुकी है. वहीँ कई शवों को बरामद भी कर लिया गया है.
बता दें बीते चार महीनों में फिलीपींस में ये दूसरा तूफ़ान है. जहां मेगी से पहले प्रदेश में राय तूफ़ान ने भी दस्तक दी थी. इस तूफ़ान से भी भारी नुक्सान हुआ था. पिछले साल दिसंबर में आये इस तूफ़ान में करीब 375 लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं प्रदेश में आये भयंकर तूफ़ान की चपेट से करीब 5 लाख लोग प्रभावित भी हुए थे. हालाँकि स्थितियों को देखते हुए सरकार और राहत बचाव के कामों में लगी टीमें लोगों की सुरक्षा के लिए काम करने में जुटी हुई हैं.