Philippines Earthquake: फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के साथ धरती डोली, अब तक 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप के साथ धरती डोली है, जिसमें अब तक 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है. वहीं मलबे में दबे दो लोगों की तलाश में स्थानीय अधिकारी जुटे हुए हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार 17 नवंबर को भूकंप मिंडानाओ द्वीप पर 60 किमी […]

Advertisement
Philippines Earthquake: फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के साथ धरती डोली, अब तक 6 लोगों की मौत

Deonandan Mandal

  • November 18, 2023 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दक्षिणी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप के साथ धरती डोली है, जिसमें अब तक 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है. वहीं मलबे में दबे दो लोगों की तलाश में स्थानीय अधिकारी जुटे हुए हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार 17 नवंबर को भूकंप मिंडानाओ द्वीप पर 60 किमी की गहराई में आया।

कांक्रीट की दीवार गिरने से मौत

दक्षिण कोटाबेटो प्रांत में जनरल सैंटोस सिटी के आपदा कार्यालय प्रमुख एग्रीपिनो डेसेरा के मुताबिक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. उन्होंने जानकारी दी है कि कंक्रीट की दीवार गिरने की वजह सेे एक आदमी और उसकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला की शॉपिंग मॉल में मौत हो गई।

चट्टान में दबने से एक व्यक्ति की मौत

वहीं फिलीपींस के तटीय शहर ग्लेन में आपदा अधिकारी एंजेल डुगाडुगा ने जानकारी देते हुए कहा है कि सारंगानी प्रांत में भूकंप के केंद्र के निकट करीब दो लोगों की मौत हो गई, जबिक बचावकर्मी भूस्खलन के बाद दो अन्य लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. ये भी बताया गया है कि दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांत में एक 78 वर्षीय व्यक्ति की चट्टान से कुचल जाने की वजह से मौत हो गई और मलबे में दबे हुए लोगों की तलाश यहां भी की जा रही है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement