Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan में पेट्रोल-12 और डीजल 30 रुपये लीटर सस्ता हुआ, खाली खजाने के बीच कैसे हुआ चमत्कार?

Pakistan में पेट्रोल-12 और डीजल 30 रुपये लीटर सस्ता हुआ, खाली खजाने के बीच कैसे हुआ चमत्कार?

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय आर्थिक से लेकर सियासी संकट का सामना कर रहा है. हालांकि इस संकट के बीच पाकिस्तान के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अवाम को महंगाई मोर्चे पर राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट की है. अब पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 12 […]

Advertisement
  • May 16, 2023 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय आर्थिक से लेकर सियासी संकट का सामना कर रहा है. हालांकि इस संकट के बीच पाकिस्तान के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अवाम को महंगाई मोर्चे पर राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट की है. अब पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 12 रुपए लीटर तक कम हो गई है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में डीजल की कीमत में भी 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा रही है.

15 दिनों के लिए मिलेगी रियायत

सोमवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने ऐलान किया है कि देश में अगले 15 दिनों के लिए पेट्रोल की कीमतों पर 12 रुपए लीटर और डीजल की कीमतों पर 30 रुपए लीटर की कटौती की जा रही है. टेलीविजन पर प्रसारित हुए संबोधन में वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों के आधार पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार ने जनता को अधिक से अधिक राहत देने की कोशिश की है. इसी कड़ी में सोमवार की रात से देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो गई हैं.

मिट्टी का तेल भी हुआ सस्ता

बता दें, अब पाकिस्तान में आने वाले 15 दिन पेट्रोल के दाम 270 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. इसके अलावा पाकिस्तान की जनता को अब डीजल 258 रुपये पर मिलेगा. इतना ही नहीं मिट्टी तेल की कीमतों में भी 12 रुपये की कटौती करते हुए नई कीमत 164.07 रुपये कर दी गई है. अब पाकिस्तान में डीजल तेल की कीमत 12 रुपये कम होकर 152.68 रुपये प्रति लीटर होने जा रही हैं. पिछले महीने की बात करें तो साल-दर-साल आधार पर पाकिस्तान की कुल तेल बिक्री 1.171 मिलियन टन हो गई थी. अब अनुमान है कि नई कीमतों से ये बिक्री बढ़ जाएगी.

 

मालूम हो पाकिस्तान इस समय कंगाली की कगार पर है. पिछले कुछ महीनों में पड़ोसी मुल्क में सभी संसाधनों की कीमतों में लगातार इज़ाफ़ा हुआ है. विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग समाप्त हो गया है जहां वस्तुओं का आयात करने के लिए पाकिस्तान सक्षम नहीं है. आटा, चावल और प्याज़ जैसी बुनियादी चीज़ों के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Advertisement