Advertisement

एयरपोर्ट पर महिला के बैग में मिला पालतू सांप, जानिए क्यों रखती थी

नई दिल्ली: अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों ने एक ऐसी महिला को हिरासत में लिया जिसके कैरी बैग में 4 फुट लंबा सांप था. महिला उस सांप को अपने साथ लेकर जा रही थी। एक्स-रे में पता चला अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर एक अजीबोगरीब मामला हर किसी को चौंका दिया. […]

Advertisement
एयरपोर्ट पर महिला के बैग में मिला पालतू सांप, जानिए क्यों रखती थी
  • January 8, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों ने एक ऐसी महिला को हिरासत में लिया जिसके कैरी बैग में 4 फुट लंबा सांप था. महिला उस सांप को अपने साथ लेकर जा रही थी।

एक्स-रे में पता चला

अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर एक अजीबोगरीब मामला हर किसी को चौंका दिया. क्या आप यकीन कर पाएंगे कि कोई अपने कैरी बैग में एक सांप को लेकर सफर कर रहा हो. हमें मालूम है कि आपको हमारी बात अटपटी जरूर लग रही होगी लेकिन ऐसा ही अमेरिका में हुआ है. आपको बता दें कि अमेरिका के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों ने एक ऐसी महिला को हिरासत में लिया जिसके कैरी बैग में 4 फुट लंबा सांप था. महिला उस सांप को अपने साथ लेकर जा रही थी और ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सोशल मीडिया पर जांच किए गए एक्स-रे फोटो भी शेयर किए है. एक्स-रे में बैग के अंदर जूते और लैपटॉप के अलावा अन्य सामानों के साथ एक बोआ कंस्ट्रिक्टर सांप दिख रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travel Tips & Dad Joke Hits ? (@tsa)

दिसंबर में हुई यह घटना

TSA के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना 15 दिसंबर को हुई थी. एयरलाइन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उस बैग में एक डेंजर नूडल है. एक यात्री के कैरी बैग में बैठा सांप बोआ कंस्ट्रिक्टर था और एक्स-रे मशीन से गुजर रहे किसी पालतू जानवर को पकड़ने के लिए हमारे पास कुछ नहीं है. इसके अलावा टीएसए ने अपने पोस्ट में हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी एयरलाइनों के निर्धारित पालतू जानवरों को ले जाने के नियमों की जांच करने के लिए लोगों को कहा. इसमें बताया कि कैरी-ऑन बैग में सांपों की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ एयरलाइंस उन्हें चेक-इन बैग में ले जाने की इजाज़त देती हैं, अगर वो सुरक्षित रहें।

नियमों का जरूर पालन करें

कैप्शन में एयरलाइन ने लिखा कि क्या आपके मन में सांप को विमान से ले जाने की इच्छा है? अपनी एयरलाइन के नियमों को न समझकर परेशान होने की कोई बात नहीं है. उदाहरण- एयरलाइंस कैरी-ऑन बैग में सांपों को रखकर सफर करने की अनुमति नहीं देती हैं. हालांकि अगर उसे सही तरह से पैक किया गया हो और वो सुरक्षित हों तो कुछ एयरलाइन परमिशन देती हैं।

महिला ने कहा कि बार्थोलोम्यू नाम का सांप उसके लिए काफी खास है और वो उसका पालतू है. अपको बता दें कि बोआ कंस्ट्रक्टर गैर-विषैले सांप होते हैं. हालांकि वे अपने शिकार को अपनी मजबूत कुंडलियों में दबाकर जान ले सकते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement