नई दिल्ली: अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI समर्थक इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. इस समय पूरे पाकिस्तान में बवाल हो रहा है जहां PTI समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई है. पेशावर में प्रदर्शनकारियों का आतंक चरम पर है. Imran Khan followers and PTI members firing […]
नई दिल्ली: अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI समर्थक इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. इस समय पूरे पाकिस्तान में बवाल हो रहा है जहां PTI समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई है. पेशावर में प्रदर्शनकारियों का आतंक चरम पर है.
Imran Khan followers and PTI members firing directly on Pakistan Army Officers in Peshawar. pic.twitter.com/Qy092xdFFW
— Dr. Taha چیمہ (@MuhammadTaCh1) May 10, 2023
डायरेक्टर जनरल ऑफ रेडियो पाकिस्तान ताहिर हुसैन ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान कि पेशावर में रेडियो बिल्डिंग पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है. एक साथ कई उपद्रवियों ने रेडियो बिल्डिंग पर धावा बोल दिया. इस दौरान मुख्य गेट के साथ तोड़ फोड़ की गई जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान हिंसक प्रदर्शनकारियों फायरिंग भी की है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
UPDATE: Flames can be seen now from the Radio Pakistan building which is now engulfed by fire. The record room and other equipment burnt to ashes. Several people in the vicinity are now complaining about breathing problems due the to the tear gas and smoke. https://t.co/wDgyCiE4nZ pic.twitter.com/zJ873KW3AA
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) May 10, 2023
बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया है. जहां रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस से मरीज को उतार कर उसमें आग लगा दी गई. मौके पर AK-47 से गोलीबारी भी की गई है इसी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में इमरान समर्थक भी बताए जा रहे हैं. बता दें, पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अलकादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया. इस बीच NBA ने भी इमरान खान की 14 दिन की रिमांड मांगी है जिसपर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दरअसल ये पूरा मामला एक विश्वविद्यालय से जुड़ा है. अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया करवाई थी. जिसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने खुद किया था.
पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने मलिक को धमकाकर अरबों की जमीन अपने नाम करा ली थी. इस मामले में रियाज और उनकी बेटी का एक ऑडियो भी सामने आया था. इस ऑडियो में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की आवाज़ सुनाई दे रही थी. ऑडियो में इमरान खान की बीवी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सुनाई दे रही थी.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार