नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस हमले में जान गवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 100 हो गई है. सोमवार(30 जनवरी) को जौहर की नमाज के बाद हुए इस हमले में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. रेस्क्यू टीम अभी भी मलबे से लगातार लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है. इस दौरान अस्पतालों में भी भारी मेडिकल संकट देखा जा रहा है. घायल होने वालों की संख्या बा तक 200 का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. इनमें से कई लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है.
इस बीच चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एजेंसियों को घटनास्थल से धमाके में उड़ा हुआ एक सिर बरामद हुआ है. दावा किया जा रहा है कि ये सिर फिदायीन हमलावर का है. दावों के अनुसार यह हमलावर नमाजियों के साथ अगली ही कतार में खड़ा था. इस शख्स ने नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया. धमाका कितना भयानक था इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मस्जिद की छत धंस गई है. अभी भी इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. एजेंसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ‘ये हमला एक आत्मघाती हमला है और हमलावर का कटा हुआ सिर घटनास्थल पर मिला है.’
पुलिस का अंदाज़ा है कि ये फिदायीन हमलावर एक सरकारी गाड़ी से मस्जिद के अंदर घुसा हो सकता है. अब तक इस ब्लास्ट के सही वजह और नेचर का पता नहीं लग पाया है. ब्लास्ट क्यों किया गया इस बात की जानकारी तो रेस्क्यू ऑपरेशन के खत्म होने के बाद ही पता चलेगी. जानकारी के अनुसार हमले का शिकार हुए अधिकांश लोग पुलिसकर्मी थे. जब हमला हुआ उस समय 300 से 400 के बीच परिसर की मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे.
पेशावर में हुए फिदायीन हमले में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 100 के करीब पहुँच गया है. इस हादसे ने पूरी दुनिया का दिल दहला कर रख दिया है. जहां भारत ने भी आत्मघाती हमले की निंदा की है और शोक जताया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय ने अपने ट्विटर पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया साझा की है.
प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा “कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति भारत अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. इस हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं, जिसने कई लोगों की जान ली है।”
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…