नई दिल्ली। पेरू में राजनीतिक संकट गहरा गया है। प्रधानमंत्री एनिबल टोरेस ने सबको चौंकाते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया है। देश पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसे लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही है।
बताया जा रहा है कि पेरू की प्रधानमंत्री एनिबल टोरेस ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब राष्ट्रपति पेड्रो केस्टिलो पर कई आपराधिक जांच चल रही है। कहा जा रहा है कि जांच की आड़ में राष्ट्रपति को निशाना बनाए जाने की वजह से ही एनिबल टोरेस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
बता दें कि एनिबल टोरेस एक वकील हैं और वो राष्ट्रपति केस्टिलो के वफादार सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। टोरेस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा किए एक पत्र में बताया कि वो निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।
एनिबल टोरेस ने राष्ट्रपति पेड्रो केस्टिलो को संबोधित करते हुए एक पत्र लिख कर अपना इस्तीफा दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आपके साथ अपनी मातृभूमि की सेवा करने के बाद प्रधानमंत्री पद से हट रहा हूं। अब मुझे अपने छात्रों के साथ विश्वविद्यालय की कक्षाओं में लौटना है और पीएम पद पर रहते हुए जो मैंने सबसे ज्यादा याद किया वह है कानूनी शोध।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पेड्रो केस्टिलो के खिलाफ इस वक्त पांच आपराधिक जांच चल रही हैं। जिसमें दो जांच में ये पता लगाया जा रहा है कि क्या वो आपराधिक संगठन का हिस्सा हैं? पेरू के कानून के मुताबिक, राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उनके खिलाफ जांच की जा सकती है लेकिन कोई भी आरोप नहीं लगाए जा सकता हैं।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन…
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…