नई दिल्ली। पेरू में राजनीतिक संकट गहरा गया है। प्रधानमंत्री एनिबल टोरेस ने सबको चौंकाते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया है। देश पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसे लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही है।
बताया जा रहा है कि पेरू की प्रधानमंत्री एनिबल टोरेस ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब राष्ट्रपति पेड्रो केस्टिलो पर कई आपराधिक जांच चल रही है। कहा जा रहा है कि जांच की आड़ में राष्ट्रपति को निशाना बनाए जाने की वजह से ही एनिबल टोरेस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
बता दें कि एनिबल टोरेस एक वकील हैं और वो राष्ट्रपति केस्टिलो के वफादार सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। टोरेस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा किए एक पत्र में बताया कि वो निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।
एनिबल टोरेस ने राष्ट्रपति पेड्रो केस्टिलो को संबोधित करते हुए एक पत्र लिख कर अपना इस्तीफा दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आपके साथ अपनी मातृभूमि की सेवा करने के बाद प्रधानमंत्री पद से हट रहा हूं। अब मुझे अपने छात्रों के साथ विश्वविद्यालय की कक्षाओं में लौटना है और पीएम पद पर रहते हुए जो मैंने सबसे ज्यादा याद किया वह है कानूनी शोध।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पेड्रो केस्टिलो के खिलाफ इस वक्त पांच आपराधिक जांच चल रही हैं। जिसमें दो जांच में ये पता लगाया जा रहा है कि क्या वो आपराधिक संगठन का हिस्सा हैं? पेरू के कानून के मुताबिक, राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उनके खिलाफ जांच की जा सकती है लेकिन कोई भी आरोप नहीं लगाए जा सकता हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…