तानाशाह की अय्याशी में रोटी को तरसते लोग…शराब के नशे में डूबे किम

नई दिल्ली: एक तरफ मुंह में सिगार पीने वाला तानाशाह और दूसरी तरफ भूख से बिलखती जनता जिसके पास दो वक़्त खाने को रोटी नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसे हालात कहां हो सकते हैं। तानाशाहों का दौर खत्म हो गया है तो ऐसे में कौन सा देश है जहां की जनता अपने […]

Advertisement
तानाशाह की अय्याशी में रोटी को तरसते लोग…शराब के नशे में डूबे किम

Amisha Singh

  • June 1, 2023 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: एक तरफ मुंह में सिगार पीने वाला तानाशाह और दूसरी तरफ भूख से बिलखती जनता जिसके पास दो वक़्त खाने को रोटी नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसे हालात कहां हो सकते हैं। तानाशाहों का दौर खत्म हो गया है तो ऐसे में कौन सा देश है जहां की जनता अपने ही राजा से बेहाल है।दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया की, जहां के तानाशाह किम जोंग उन खूब सिगरेट के कश लगा रहे हैं। लेकिन उनकी जनता भूखी-प्यासी मर रही है।

 

➨ ऐसी हो गई है किम की हालत

विदेशी रिपोर्ट से पता चला है कि किम जोंग उन का वजन बढ़ गया है। एक दूसरी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया था कि किम जोंग खूब आलीशान और अय्याश वाली ज़िंदगी जी रहे हैं। आलम ऐसा है कि उन्हें किसी की खबर नहीं है। वह बहुत शराब पी रहे है। इतना ही नहीं, वह बहुत स्मोकिंग भी करते है। आलम है कि वह एक चेन स्मोकर बन गए है। इसका असर उनके सेहत पर भी पड़ा है। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि किम का वजन 140 किलो तक बढ़ चुका है।

 

➨ शराब और सिगरेट के नशे में डूबा तानाशाह

एक अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने साउथ कोरिया के पैरामिलिट्री इंटेलिजेंस कमिटी के सदस्य का हवाला देते हुए यह खबर लिखी है। इस खबर में किम जोंग उन की सेहत की जानकारी दी गई है। उन्हें शराब और सिगरेट की लत लग गई। रात भर नशे में रहते है। जहां तक उत्तर कोरिया के तानाशाह के हालात की बात है तो साउथ कोरिया ने उसके स्वास्थ्य पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

 

➨ तानाशाह को नहीं आती रातों में नींद

किम को नशे की इतनी लत लग गई थी कि उन्होंने सबसे पहले अमेरिका से मार्लबोरो सिगरेट मंगवाई। लेकिन अब वे ऐसी दवा मंगा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल नींद न आने पर किया जाता है। इससे संकेत मिलता है कि किम जोंग उन की भी रातों की नींद उड़ी हुई है। वे अनिद्रा के शिकार हो गए हैं। किम को आखिरी बार 16 मई को देखा गया था, जब वह थके हुए नजर आ रहे थे। उसकी आंखों के नीचे काले धब्बे साफ नजर आ रहे थे।

 

➨ उत्तर कोरिया अकाल की कगार पर

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तबीयत और बढ़ते मोटापे को लेकर यह जानकारी ऐसे समय में आई है, जब देश के हालात नाजुक हैं। दुनिया भर के देशों ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए हैं। यह प्रतिबंध उस पर परमाणु हथियार रखने की भूख के कारण लगाया गया था। लेकिन हथियारों की भूख के आदी हो चुके किम को भूखी जनता से कोई फर्क नहीं पड़ता। उत्तर कोरिया इस समय भुखमरी का सामना कर रहा है। खबर है कि किम का देश अकाल के कगार पर है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement