Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नमाज पढ़ रहे लोगों पर किया चाकू से हमला… जानें कौन है ये सनकी नाबालिग

नमाज पढ़ रहे लोगों पर किया चाकू से हमला… जानें कौन है ये सनकी नाबालिग

नई दिल्ली: तुर्की के एस्कीशेहिर शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने मस्जिद में घुसकर नमाज के दौरान चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह की नमाज के वक्त हुई, जब लोग इबादत कर रहे थे। वहीं अचानक चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर […]

Advertisement
नमाज पढ़ रहे लोगों पर किया चाकू से हमला… जानें कौन है ये सनकी नाबालिग
  • August 13, 2024 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: तुर्की के एस्कीशेहिर शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने मस्जिद में घुसकर नमाज के दौरान चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह की नमाज के वक्त हुई, जब लोग इबादत कर रहे थे। वहीं अचानक चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट और नकाब पहनकर अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान मस्जिद अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया.

घटना का लाइव प्रसारण

हमलावर ने इस खौफनाक घटना को सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया। पुलिस ने जब इस वीडियो को देखा और कंट्रोल रूम में मस्जिद से भगदड़ की सूचना मिली, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए हमलावर को पीछे से धर दबोचा। हालांकि, अब तक हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

5 लोग घायल

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चाकूबाजी में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा भगदड़ में गिरकर घायल हुए लोगों को भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। बाद में उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया। पुलिस ने हमलावर को कंकाल जैसा मुखौटा, हेलमेट, और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए पकड़ा, जिसके पास एक लंबा चाकू भी था। हमलावर की उम्र मात्र 18 वर्ष बताई जा रही है।

Teenager in turkey

चेहरा पूरी तरह छिप गया

घटना के दौरान हमलावर ने लगभग 2 मिनट तक अपने X हैंडल पर लाइव वीडियो चलाया, लेकिन इस दौरान उसने कुछ नहीं बोला, बस हांफता हुआ नजर आया। वीडियो में देखा गया कि हमलावर ने सड़कों पर खेल दिखाने वाले व्यक्ति की तरह कपड़े पहने हुए थे और उसकी कमर पर एक कुल्हाड़ी भी लटक रही थी। उसके चेहरे पर मास्क और चश्मा था, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह छिप गया था। पुलिस के अनुसार, हमलावर के सीने पर एक टैटू है. वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि यह कोई आतंकी हमला था या फिर किसी सनकी व्यक्ति की करतूत। फिलहाल हमलावर से पूछताछ की जा रही है और मामले की तहकीकात जारी है।

यह भी पढ़ें: कैदियों को उल्टा लटकाकर पिलास से नाखून उखाड़ती हैं हसीना! दिल दहला देगी ‘आइना घर’ की वारदात

Advertisement