Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • घर में अकेले मिले प्रेमी जोड़े को जबरन बाहर निकाला, सीवर के पानी से नहलाकर दी सजा

घर में अकेले मिले प्रेमी जोड़े को जबरन बाहर निकाला, सीवर के पानी से नहलाकर दी सजा

सोशल मीडिया पर इंडोनशिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के और एक लड़की पर लोग सीवर का गंदा पानी डाल रहे हैं. दरअसल इन दोनों का गलती ये है कि ये अविवाहित होेते हुए भी एक साथ एक घर में थे.

Advertisement
इंडोनेशिया
  • March 21, 2018 11:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडोनेशिया में एक कपल के साथ लोगों ने जो किया वो शर्मनाक है. वहां एक जोड़ा एक घर के अंदर अकेले में कुछ समय बिता रहा  था कि कुछ लोगों ने आकर लड़के और लड़की को घसीटकर बाहर निकाल लिया और सीवर के मैले पानी से सबके सामने नहला दिया. लोगों का आरोप था कि दोनों आपस में शारीरिक संबंध बना रहे थे जबकि दोनों ही अविवाहित हैं. दरअसल शरिया कानून के अनुसार शादी के पहले शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत नहीं होती. जब जोड़े को सीवर के पानी से नहलाया जा रहा था तभी किसी ने उनकी वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिसे देखकर लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. वीडियो में जोड़े को सिर से पांव तक सीवर के पानी से नहलाया जा रहा है. वीडियो में दोनों को सड़क पर बैठाया गया और लोग जोड़े के ऊपर बाल्टी भर कर गंदी पानी उलट रहे हैं.

इस बीच पा स खड़ी भीड़ में से कोई चिल्लाकर कहता है ‘तुमने जो किया वह इस्लाम के खिलाफ है. ऐसे में तुम्हें इससे सबक मिलेगा.’ इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जोड़े को थाने में ले आई. जिसके बाद पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि कि 18 साल की लड़की अपने बॉयफ्रेंड के घर गई थी जब वह घर में अकेला था. जिस वजह से आस पास के लोगों को लगा कि दोनों के बीच संबंध बनाया गया.

साथ रही पुलिस ने बताया कि अगर लड़का और लड़की सच में दोषी पाए जाते हैं तो तो उनकी 100 बेंत से पिटाई की जाएगी, 15 महीने की कैद या फिर 150 ग्राम सोने के बराबर की पैसे जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे.

Video: जब जयमाला के समय अचानक स्टेज से नीचे गिर पड़ा दूल्हा

Video: अफगानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान ने फिर लिए 5 विकेट, पहुंचे एक और विश्व रिकॉर्ड के करीब

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement