यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना को हमें वापस कर देना चाहिए नहीं फिर दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ जाएंगे।
नई दिल्ली। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना को लेकर भारत सरकार को चेतावनी दी है। यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना को हमें वापस कर देना चाहिए नहीं फिर दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ जाएंगे।
इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
जमात के कट्टरपंथी- 43%
यूनुस के प्यादे- 16%
विद्रोही छात्र गुट- 26%
कह नहीं सकते- 15%
जेल भेजेंगे- 27%
फांसी देंगे- 36%
नजरबंद कर देंगे- 30%
कह नहीं सकते- 7%
हसीना के बांग्लादेश भेजें- 43%
भारत में रहने दें- 55%
कह नहीं सकते- 2%
हां- 69%
नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 2%
चीन के समर्थन में- 25%
रोहिंग्या के खिलाफ- 39%
अमेरिका के खिलाफ- 23%
कह नहीं सकते- 13%
हां- 68%
नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 3%
बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। बांग्लादेश कई बार चेतावनी दे चुका है कि भारत में रहकर शेख हसीना जो बयानबाजी कर रही हैं उससे दोनों देशों के रिश्तों को नुकसान हो रहा है।
मालूम हो कि बांग्लादेश में कुछ महीने पहले आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।