Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले को लेकर ITV सर्वे में भड़के लोग

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले को लेकर ITV सर्वे में भड़के लोग

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. इस बीच रविवार को एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई.

Advertisement
Attack on Donald Trump
  • July 15, 2024 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. इस बीच रविवार को एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई. इस हमले में ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई और हमलावर भी मारा गया है, लेकिन इस घटना ने 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मजबूती मिल सकती है. ये घटना अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के लिए कई चुनौतियां खड़ी करेगी. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए, इस पर लोगों चौंकाने वाले जवाब दिये हैं.

Q. अमेरिका में चुनावों के बीच डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले पर आपकी क्या राय है?

विरोधियों की साज़िश- 36.00%
नफरती प्रचार का नतीजा- 10.00%
पब्लिसिटी स्टंट- 47.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

Q. कुछ लोग ये कह रहे हैं कि सहानुभूति के लिए ट्रम्प ने ख़ुद पर हमले की साज़िश रची, आपकी राय

सही बयान- 19.00%
ग़लत बयान- 24.00%
पूरी जाँच हो- 55.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. डोनाल्ड ट्रंप पर फ़ायरिंग की घटना का अमेरिकी चुनावों में क्या असर होगा?

ट्रम्प को फायदा- 47.00%
बाइडेन की छवि बिगड़ी- 16.00%
कोई असर नहीं होगा- 30.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

Q. भारत के हितों की रक्षा के लिहाज़ से आप अमेरिका में राष्ट्रपति के तौर पर किसकी जीत चाहते हैं?

जो बाइडेन- 32.00%
डोनाल्ड ट्रम्प- 52.00%
कह नहीं सकते- 16.00%

Q. अमेरिकी चुनाव के मुक़ाबले भारत में चुनाव प्रक्रिया को किन मायनों में ज़्यादा मैच्योर मानते हैं?

हिंसा में कमी आई- 13.00%
नफरती एजेंडे फेल- 9.00%
भाषा का संयम- 6.00%
वोटर ज़्यादा समझदार- 59.00%
कह नहीं सकते- 13.00%

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement