Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • आतंकियों पर निर्णायक कार्रवाई नहीं होने से गुस्सा डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की 3660 करोड़ की मदद रोकी

आतंकियों पर निर्णायक कार्रवाई नहीं होने से गुस्सा डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की 3660 करोड़ की मदद रोकी

अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए भारी आर्थिक मदद देता है. पाकिस्तान को यह मदद दशकों से दी जा रही है. लेकिन पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें सुरक्षित पनाह उपलब्ध कराता रहा है. इससे नाराज डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब 3660 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद रोक दी है.

Advertisement
Pentagon cancels 3660 crore aid to Pakistan
  • September 2, 2018 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वॉशिंगटन. आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3660 करोड़ की आर्थिक मदद रोक दी है. पेंटागन स्पोक्सपर्सन कर्नल कोन फॉक्नर ने कहा कि आतंकवाद रोकने में पाकिस्तान की लापरवाही के चलते 300 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद रोकने का फैसला लिया गया है. फॉक्नर ने कहा कि इसी साल अमेरिकी संसद ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 500 मिलियन डॉलर की मदद भी छीन ली थी. ऐसे में पाकिस्तान को कुल 800 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ेगा.

ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि इस्लामाबाद विद्रोहियों को सुरक्षित आश्रय दे रहा है जो पड़ोसी देश अफगानिस्तान में 17 साल से युद्ध लड़ रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने आरोपों को खारिज किया है. इस मदद को रोकने के बाद अगर पाकिस्तान अपना रवैया बदल देता है तो यह मदद उसे मिल सकती है. अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस ने इस साल सीएसएफ फंड से पाकिस्तान को 300 मिलियन डॉलर की मदद देने का फैसला किया था. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का ढुलमुल रवैया देखते हुए इस मदद को रोक दिया है. ृ

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पे और शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारी जनरल जोसेफ डनफोर्ड की संभावित इस्लामाबाद यात्रा से पहले यह खुलासा किया गया. मैटिस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादियों से मुकाबला “चर्चा का प्राथमिक हिस्सा” होगा. पेंटागन के इस फैसले से जाहिर हो रहा है कि वह आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान पर दवाब बना रहा है.

बता दें कि अमेरिका आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए लंबे समय से पाकिस्तान को हर साल भारी आर्थिक मदद देता है. आर्थिक सहायता मिलने के बावजूद पाकिस्तान पर आतंकियों को सुरक्षित पनाह देने के आरोप लगते रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दी है. इसके अलावा पिछले महीने अमेरिका की संसद ने पाकिस्तान को सुरक्षा संबंधी आर्थिक सहायता में भारी कटौती करते हुए इसकी सीमा तय करने वाला बिल पास किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी WTO छोड़ने की धमकी तो रूस बोला- बहुत पछताओगे

Video: अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन की अंतिम विदाई में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल को जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने दी टॉफी !

Tags

Advertisement