नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को PCB का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. लेकिन अब रमीज राजा के तेवर बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. जहां अब उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ दिए हैं. उनका कहना है कि उन्हें PCB चीफ की कुर्सी से हटाए जाने के मसले को वह इंटरनेशनल फोरम पर उठाएंगे.
बता दें, यह पहली बार है जब राजा ने पीसीबी अध्यक्ष पद से हटने के बाद कुछ कहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कह रहे हैं ‘आप नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा रहे हैं. ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है. मैं इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने वाला हूं क्योंकि ये पूरी तरह राजनीतिक दखल है. आप किसी को कार्यकाल के बीच में ही हटने के लिए कहते हैं. इस तरह पिछले दरवाजे से लोग आ गए तो क्या होगा. इससे बाबर आजम और पूरी टीम पर प्रेशर भी आ गया है क्योंकि अब उन्हें नयी टीम के साथ काम करना होगा.’
इसके आगे रमीज कहते हैं, ‘आप इंग्लैंड से सीरीज हारे हुए हैं. मिड सीजन आप प्रबंधन को बदल रहे हैं… किसी को एडजस्ट करने के लिए आप संविधान को बदल देऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है. दुनिया में मैंने ऐसा कहीं होते हुए नहीं देखा है. मैं काफी कमेंट्री कर चुका हूं। मैं एमसीसी का मेंबर हूं और अब मैं ऑक्सफोर्ड में भी लेक्चर देने जा रहा हूं जहां मैं यह मुद्दा जरूर उठाऊंगा.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…